HighLights
- लॉ कॉलेज में 'मैंगो' नाम से मशहूर है मनोजीत मिश्रा।
- गैंगरेप पीड़िता से पहले कई लड़कियों को शादी के लिए किया प्रपोज।
- मनोजी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन से हुईं कई शिकायतें।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा का गैंगरेप मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कभी-कभी साइको जैसी हरकते करता था। मनोजीत पीड़ित युवती से पहले भी कई लड़कियों को शादी का ऑफर दे चुका था। यही नहीं, दोस्तों को लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भेजना, यौन हिंसा करना और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करना मनोजीत के लिए आम बात थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मनोजीत मिश्रा को लॉ कॉलेज में सभी 'मैंगो' के नाम से जानते हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र संघ का हिस्सा रहे मनोजीत को 2021 में निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन मनोजीत की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया।यह भी पढ़ें- 'माफी मांगो और इस्तीफा दो...', लॉ कॉलेज में रेप केस के बाद बीजेपी की ममता से मांग; 4 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
पीड़िता से पूछा 'तुई अमय बिये कोरबी?'
Tags
National
