एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने हिट सीरियल्स और रियलिटी शोज के लिए जानी जाती हैं। टीवी लवर्स उन्हें अलग-अलग किरदारों के नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस के फैंस आज भी उनके पुराने शोज को देखना पसंद करते हैं। इन दिनों श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी चर्चा में रहती हैं। पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पलक सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्हें संजय दत्त स्टारर द भूतनी में देखा गया। इससे पहले वह सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आ चुकी हैं।

पलक तिवारी (Palak Tiwari) की बॉन्डिंग अपनी मां श्वेता के साथ काफी मजबूत है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। श्वेता की फिटनेस को देखकर कुछ लोग आज तक अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि पलक उनकी बेटी हैं। इन दिनों पलक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच मां के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है।