HighLights
- नीट यूजी के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी।
- शेड्यूल MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा साझा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG) 2025 रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है और इस परीक्षा में 12.36 लाख स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं। अब इन स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग शुरू होने का इंतजार है ताकी वे MBBS के साथ ही BDS/ B.SC (NURSING) पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकें। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से जारी किया जायेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे।
पहले AIQ सीट्स के लिए शुरू होगी काउंसिलिंग
सभी स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी के माध्यम से देशभर के संस्थानों में एमबीबीएस/ बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाले अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया कोटा और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू सहित डीम्ड विश्वविद्यालयों/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ ईएसआईसी और एएफएमसी की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
यह विडियो भी देखें
85 फीसदी सीटों पर स्टेट कोटा के आधार पर मिलेगा प्रवेश
ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15 फीसदी सीटों के अतिरिक्त अन्य 85% सीटों पर प्रवेश राज्य कोटे के आधार पर दिया जाएगा। इसके तहत आप अपने राज्य में नीट यूजी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। इसके लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा। राज्य कोटा की सीटों के लिए काउंसलिंग राज्य परामर्श प्राधिकरणों या समितियों द्वारा संपन्न करवाई जाएगी।
.jpg)
4 चरणों में पूरी की जा सकती है काउंसिलिंग
नीट यूजी काउंसिलिंग कुल 4 राउंड में पूरी की जा सकती है। पिछले साल भी एडमिशन प्रक्रिया 4 राउंड में पूर्ण की गई थी। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को पहले निर्धारित शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एमसीसी की ओर से स्टूडेंट्स को प्राप्त रैंक के अनुसार संस्थान में सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान में तय तिथियों में रिपोर्ट करके अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर दाखिला लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए सभी छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
